शुक्रवार के लिए GOA CARBON पर रखें नज़र CMP 625 Mcap 541 Cr PE 10x शेयर अपने 4 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। Q2 में कंपनी के नतीजों में सुधार रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी के सालाना मुनाफे में करीब 5 गुना का इजाफा हुआ। वहीं कंपनी की आय भी करीब दोगुना उछाल देखने को मिला है। सालाना आधार पर कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में भी 5 गुना का इजाफा हुआ है। इतना ही नही तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में करीब 1.50 गुना की बढ़त और तिमाही आधार पर मार्जिन 12.70% से बढ़कर 13.50% हो गए हैं। कंपनी Dempo ग्रुप की कैल्साइन कोक बनाने वाले कारोबार की कंपनी है । ग्रुप की कुल आय का 100% हिस्सा कैल्साइन कोक से आता है। ग्रुप की अन्य कंपनियों में Hindustan Foods, Dempo Ind जैसी कंपनियों का नाम शुमार है । वैल्यूएशन के आधार पर शेयर अभी भी 9.90x के PE पर कामकाज कर रहा है। ऊपरी स्तरों से बिकवाली के बाद वैल्यूएशन आधे हुए हैं , पर पिछले 10 साल में कंपनी के मुनाफे में करीब 14% की सालाना ग्रोथ रही है। वहीं पिछले 10 साल में कंपनी की आय में करीब 8% की ग्रोथ रही , तकनीकि जानक