मंगलवार के लिए PANAMA PETRO पर रखें नज़र CMP 412 MCAP 2500 Cr PE 13x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। पिछले 40 साल से कंपनी पेट्रोलियम उत्पादन और एक्सपोर्ट के कामकाज में शामिल है। कंपनी Panama Petro कुल 80 से ज़्यादा पेट्रो उत्पादों का एक्सपोर्ट करती है। कंपनी टेक्सटाइल, रबड़, फार्मा, कॉस्मेटिक, पावर केबल सेक्टर को करती है सप्लाई। कंपनी की कुल 4 मैन्यूफैक्चरिंग इकाई है। UAE में भी कंपनी ने अपनी सब्सीडियरी के ज़रिए नई इकाई की शुरुआत की है। UAE की इस इकाई के ज़रिए कंपनी मिडिल ईस्ट में भी सामान सप्लाई करती है। साथ ही अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका में कंपनी के पेट्रो उत्पाद, रबड़ प्रोसेस ऑयल का एक्सपोर्ट कारोबार है। 1994 से कंपनी का शेयर BSE पर कामकाज कर रहा है। हालिया नतीजों और कॉनकॉल के बाद शेयर रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे, रिकॉर्ड आय और मुनाफे का आकड़ां पेश किया है। पहली छमाही में कंपनी की EPS 22 रुपये रही जो कि पिछले पूरे साल करीब 38 रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय करीब 614 करोड़ रही, वही इस तिमाही में कंप