Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (29/11/2022)

 मंगलवार के लिए PANAMA PETRO पर रखें नज़र




CMP 412 

MCAP 2500 Cr

PE 13x


रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। पिछले 40 साल से कंपनी पेट्रोलियम उत्पादन और एक्सपोर्ट के कामकाज में शामिल है। कंपनी Panama Petro कुल 80 से ज़्यादा पेट्रो उत्पादों का एक्सपोर्ट करती है। कंपनी टेक्सटाइल, रबड़, फार्मा, कॉस्मेटिक, पावर केबल सेक्टर को करती है सप्लाई। कंपनी की कुल 4 मैन्यूफैक्चरिंग इकाई है। UAE में भी कंपनी ने अपनी सब्सीडियरी के ज़रिए नई इकाई की शुरुआत की है। UAE की इस इकाई के ज़रिए कंपनी मिडिल ईस्ट में भी सामान सप्लाई करती है। साथ ही अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका में कंपनी के पेट्रो उत्पाद, रबड़ प्रोसेस ऑयल का एक्सपोर्ट कारोबार है। 

1994 से कंपनी का शेयर BSE पर कामकाज कर रहा है। हालिया नतीजों और कॉनकॉल के बाद शेयर रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे, रिकॉर्ड आय और मुनाफे का आकड़ां पेश किया है। पहली छमाही में कंपनी की EPS 22 रुपये रही जो कि पिछले पूरे साल करीब 38 रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय करीब 614 करोड़ रही, वही इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 67 करोड़ रहा। बीते 4 साल में कंपनी की आय करीब दोगुनी हुई है। वही बीते 4 साल में कंपनी का मुनाफा करीब 10 गुना बढ़ा है। बीते 10 साल में कंपनी की आय ग्रोथ 14% रही,वही मुनाफा ग्रोथ 22% रही। 

जानकारों के मुताबिक हालिया तेज़ी के बावजूद शेयर 12-13x PE पर कामकाज कर रहा है। कंपनी पर मामूली कर्ज़ है। कच्चे तेल की कीमतों में कमी से नतीजों में सुधार जारी रहने का अनुमान है। बीते 2 साल में कंपनी का कैश फ्लो करीब 3 गुना बढ़ा है। बेहतरीन आउटलुक के बाद जानकारों के मुताबिक शेयर में तेज़ी जारी रहने का अनुमान है।

------------------------------------------------------------------------------------------------

Keep an Eye on PANAMA PETRO for Tuesday




CMP 412 

MCAP 2500 Cr

PE 13x


Share prices closed at record-high levels. For the past 40 years, the company is involved in the business of petroleum production and export. Panama Petro exports more than 80 petrochemical products. It supplies its products to the textile, rubber, pharma, cosmetic, and power cable sectors. The company has a total of 4 manufacturing units. In UAE too, the company has started a new unit With the help of its subsidiary. With this, the company also supplies goods to the Middle East. Also, the company has an export business of Petro Products, and Rubber Process Oil in America, Europe, Australia, and Africa.


The stock of the company is trading on BSE since 1994. The stock closed at record higher levels after the recent results and concall. On the other hand, in the second quarter, the company presented excellent results, record income, and profit figures. The company's EPS in the first half was Rs 22, which was around Rs 38 last year. Whereas, the company's income in the second quarter was around 614 crores, while the company's profit in this quarter was around 67 crores. Consequently, the company's income has almost doubled in the last 4 years. In the last 4 years, the profit of the company has increased almost 10 times. Whereas the company's income growth was 14%, and the same profit growth was 22%.


According to experts, the stock is trading at 12-13x PE despite the recent rally. The company has marginal debt.  Due to the fall in crude oil prices, the results are expected to continue to improve. The cash flow of the company has increased almost 3 times in the past 2 years. After this excellent outlook, the stock is expected to grow in view of the experts.



DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION


Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

  सोमवार के लिए FOODS & INN   पर रखें नज़र CMP 136 Mcap 700 Cr PE 28.7x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।  हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।  हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कं...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES   पर रखें नज़र CMP:  272.20 MktCap :  947   Cr Book Value: 374/Sh शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज । पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप , अमेरिका , बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट , नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है। हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए । दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।   कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ , तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ । 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज । साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज । वहीं कंपनी की Vindhya...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (25/11/2022)

शुक्रवार के लिए SANGHVI MOVERS पर रखें नज़र CMP 299 M Cap 1296 Cr. PE 18.3 करीब 7 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। SANGHVI MOVERS देश की ही नही बल्की एशिया की सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है। साथ ही साथ SANGHVI MOVERS दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनियों में शुमार है। कंपनी पिछले 33 साल से कामकाज कर रही है। कंपनी के बेड़े में 400 से ज़्यादा Crawler Cranes हैं, साथ ही देश भर में करीब 130 से ज़्यादा साइट्स पर कंपनी कामकाज कर रही है। कंपनी का सबसे ज़्यादा कामकाज पावर, स्टील, सीमेंट, फर्टीलाइज़र जैसे क्षेत्रों में है। Adani, BHEL, Dalmia Bharat, BPCL, JSPLऔर L&T जैसे दिग्गज कंपनियां, ग्राहक के तौर पर कंपनी की सूची में शामिल हैं।  हाल ही में आए कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर दोगुना और सालाना आधार पर 6 गुना तक बढ़ा है। साथ ही कंपनी की आय में भी 30% से ज़्यादा का उछाल है। पिछले 2 साल में कंपनी के कैश फ्लो में भी सुधार जारी है, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी करीब 52% रहा है। जो पिछली तिमाही में करीब 49% था।...