Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (25/11/2022)

शुक्रवार के लिए SANGHVI MOVERS पर रखें नज़र



CMP 299

M Cap 1296 Cr.

PE 18.3


करीब 7 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। SANGHVI MOVERS देश की ही नही बल्की एशिया की सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है। साथ ही साथ SANGHVI MOVERS दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनियों में शुमार है। कंपनी पिछले 33 साल से कामकाज कर रही है। कंपनी के बेड़े में 400 से ज़्यादा Crawler Cranes हैं, साथ ही देश भर में करीब 130 से ज़्यादा साइट्स पर कंपनी कामकाज कर रही है। कंपनी का सबसे ज़्यादा कामकाज पावर, स्टील, सीमेंट, फर्टीलाइज़र जैसे क्षेत्रों में है। Adani, BHEL, Dalmia Bharat, BPCL, JSPLऔर L&T जैसे दिग्गज कंपनियां, ग्राहक के तौर पर कंपनी की सूची में शामिल हैं। 

हाल ही में आए कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर दोगुना और सालाना आधार पर 6 गुना तक बढ़ा है। साथ ही कंपनी की आय में भी 30% से ज़्यादा का उछाल है। पिछले 2 साल में कंपनी के कैश फ्लो में भी सुधार जारी है, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी करीब 52% रहा है। जो पिछली तिमाही में करीब 49% था। 

हालिया तेज़ी के बावजूद शेयर करीब 18.3x की PE पर कामकाज कर रहा है। कंपनी ने डिविडेंड देने की शुरुआत 2007 के बाद से ही कर दी थी। चुनाव से पहले इंफ्रास्टकचर पर बढ़ते खर्च और सरकार के ज़ोर के चलते जानकारों के मुताबिक शेयर में तेज़ी जारी रहने का अनुमान है। सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले भी शेयर की वैल्यूएशन सस्ती है, जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है। 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Keep an eye on SANGHVI MOVERS for Friday. 


CMP 299

M Cap 1296 Cr.

PE 18.3

The share price closed at the upper levels of about 7 years. SANGHVI MOVERS is not only the country's but Asia's largest crane rental company. Also, SANGHVI MOVERS ranks among the 5th largest crane rental companies in the world. The company is operating for the last 33 years. The company has more than 400 Crawler Cranes in its fleet, the company is operating at more than 130 sites across the country. Most of the activities of the company are in sectors like Power, Steel, Cement, and fertilizers. Corporate giants such as Adani, BHEL, Dalmia Bharat, BPCL, JSPL, and L&T are among the company's list of clients.

In the recent second quarter results of the company, the profit of the company has doubled quarterly and has increased up to 6 times on an annual basis. Along with this, there is a jump of more than 30% in the company's income. The company's cash flow has also continued to improve in the last 2 years, while the company's operating margin has also been around 52% in the second quarter. Which was around 49% in the previous quarter.

Despite the recent rally, the stock trades at a PE of around 18.3x. The company started paying dividends only in 2007. According to experts, due to increased spending on infrastructure before the elections, the stock is expected to rise. The valuation of the stock is cheaper as compared to other companies in the sector, which can be beneficial for the company in near future.


DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION

Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

  सोमवार के लिए FOODS & INN   पर रखें नज़र CMP 136 Mcap 700 Cr PE 28.7x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।  हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।  हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कं...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES   पर रखें नज़र CMP:  272.20 MktCap :  947   Cr Book Value: 374/Sh शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज । पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप , अमेरिका , बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट , नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है। हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए । दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।   कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ , तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ । 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज । साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज । वहीं कंपनी की Vindhya...