Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र

कल के लिए KIRLOSKAR IND पर रखें नज़र 

CMP      1880

MktCap 1856 cr

Book Value 2771/Sh

 

शेयर ने आज के कारोबारी सत्र में रिकार्ड स्तर छुआ। कंपनी कास्टिंग, फोर्जिग कारोबार में कामकाज करने वाली किर्लोस्कर ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है। बीते शुक्रवार को कंपनी ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 135 करोड़ से घटकर 131 करोड़ हुआ, हालाकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 27% बढ़ा। तिमाही आधार पर कंपनी की आय में भी 19.50% की बढ़ोतरी हुई, वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी 43% बढ़ा जोकि लागत में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी के ऑपरेटिंग मुनुाफे में सुधार है। सेग्मेंट के आधार पर देखें तो सिक्योरिटी कारोबार की आय में 5 गुना की बढ़ोतरी हुई, साथ ही ट्यूब, स्टील कारोबार की आय में भी तेज़ी जारी है, जानकारों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक है, वहीं शेयर अभी-भी 16x के P/E पर कर रहा है कामकाज। बेहतरीन फंडामेंटल, नतीजों, छोटे इक्वटी बेस के चलते शेयर में तेज़ी जारी रहने का अनुमान है, शेयर अभी भी बुकवैल्यू से करीब 32% नीचे है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Keep an eye on KIRLOSKAR IND for Wednesday

The stock touched a record high in today's trading session. The company is the holding of the Kirloskar Group, engaged in the business of Casting & Forging. 


Last Friday, the company released its second-quarter results. Accordingly, On an annual basis, the profit decreased from 135 crores to 131 crores. Although, the profit increased by 27% quarterly. Company's income also increased by 19.50% QoQ. 

The operating profit of the company also increased by 43% on a quarterly basis. This is a significant improvement in the company's operating profit despite the increase in cost. 

On a segment basis, the earnings of the securities business grew 5 times, while the earning of the tube and steel business also  saw a continuous rise. significantly, the current valuation of the company seems attractive to experts. While the stock is still Working on a P/E of 16x &  the stock is expected to continue rallying on strong fundamentals, results, and small equity base. The stock still trades around 32% below book value.


DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION



Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES   पर रखें नज़र CMP:  272.20 MktCap :  947   Cr Book Value: 374/Sh शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज । पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप , अमेरिका , बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट , नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है। हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए । दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।   कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ , तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ । 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज । साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज । वहीं कंपनी की Vindhya Tele में करीब 29% हिस्सेदारी है,

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

  सोमवार के लिए FOODS & INN   पर रखें नज़र CMP 136 Mcap 700 Cr PE 28.7x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।  हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।  हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कंपनी ने 14 नये डिस्ट