Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES पर रखें नज़र



CMP: 
272.20

MktCap : 947  Cr

Book Value: 374/Sh


शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप, अमेरिका, बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट, नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है।


हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।  कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ, तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज। वहीं कंपनी की Vindhya Tele में करीब 29% हिस्सेदारी है, जिसकी शेयर भाव के हिसाब से फिलहाल 470 करोड़ की वैल्यू है।

Universal Cable की कुल मार्केट कैप करीब 947 करोड़, यानि कंपनी के कोर कारोबार की कुल वैल्यू महज़ 480 करोड़ रुपये जबकि कंपनी की सालाना आय करीब 2000 करोड़ से ज़्यादा, सालाना मुनाफा करीब 100 करोड़ रुपये पावर केबल की बढ़ती मांग, इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते खर्च के चलते शेयर में तेज़ी जारी रहने का अनुमान है।

-------------------------------------------------------------------

Keep an eye on UNIVERSAL CABLES for Wednesday


The Universal Cables stock is trading at new yearly highs. The company is involved in the business of power cables, and supplies cables ranging from 1.1 KV to 400 KV. It is among the promoter of Birla Corp, Birla Cable, and Vindhya Tele. The company exports its product to Europe, America, and Bangladesh. Hence, due to expansion in new areas the company is expected to get better export orders.

 

Recently the company released its second-quarter results. Where company's profit grew by 200% year-on-year, while the earnings grew by 14% in this quarter. Also, the operating profit of the company almost doubled (increased by 5%)on a quarterly basis. So far in 2022, the stock took a jump of about 70%. Despite such a boom, the stock is still working at a P/E of 9.50X. Also, the stock is still trading at 27% below its bool value. At the same time, the company has about a 29% stake in Vindhya Tele, which is currently valued at  470 crores according to the share price.

 

The total market cap of Universal Cable is about 947 crores. Interestingly, the total value of the company's core business is only  480 crores, while the annual income of the company is more than 2000 crores. Along with this, the annual profit of the company is about ₹ 100 crores. 


The stock is expected to continue rising due to increased infrastructure spending. Consequently, this will help in increasing the demand for power cables and other cable segments, Which will help the company to expand its market. 



DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION

Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

  सोमवार के लिए FOODS & INN   पर रखें नज़र CMP 136 Mcap 700 Cr PE 28.7x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।  हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।  हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कं...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (25/11/2022)

शुक्रवार के लिए SANGHVI MOVERS पर रखें नज़र CMP 299 M Cap 1296 Cr. PE 18.3 करीब 7 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। SANGHVI MOVERS देश की ही नही बल्की एशिया की सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है। साथ ही साथ SANGHVI MOVERS दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनियों में शुमार है। कंपनी पिछले 33 साल से कामकाज कर रही है। कंपनी के बेड़े में 400 से ज़्यादा Crawler Cranes हैं, साथ ही देश भर में करीब 130 से ज़्यादा साइट्स पर कंपनी कामकाज कर रही है। कंपनी का सबसे ज़्यादा कामकाज पावर, स्टील, सीमेंट, फर्टीलाइज़र जैसे क्षेत्रों में है। Adani, BHEL, Dalmia Bharat, BPCL, JSPLऔर L&T जैसे दिग्गज कंपनियां, ग्राहक के तौर पर कंपनी की सूची में शामिल हैं।  हाल ही में आए कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर दोगुना और सालाना आधार पर 6 गुना तक बढ़ा है। साथ ही कंपनी की आय में भी 30% से ज़्यादा का उछाल है। पिछले 2 साल में कंपनी के कैश फ्लो में भी सुधार जारी है, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी करीब 52% रहा है। जो पिछली तिमाही में करीब 49% था।...