सोमवार के लिए FOODS & INN पर रखें नज़र
CMP 136
Mcap 700 Cr
PE 28.7x
रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।
हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।
हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कंपनी ने 14 नये डिस्ट्रीब्यूटर, 150 नये रिटेल आउटलेट भी खोले हैं।
कुसुम मसालों के नाम से कंपनी का मसालों का ब्रान्ड हैं। जिसको देश में बढ़ती खपत और प्रोसेसड फूड की मांग में इजाफा के चलते फायदा होने का अनुमान है। जिसका असर कंपनी के नतीजों में सुधार के तोर पर देखने को मिल सकता है। हाल ही में आये नतीजों के अनुसार कंपनी का मुनाफा 12 साल में सबसे अधिक रहा, वहीं कंपनी की बिक्री भी 12 साल के ऊपरी स्तरों पर देखने को मिली। रिकॉर्ड स्तरों पर कामकाज के बावदूद शेयर 24x के PE पर है। कंपनी का लगातार डिविडेंड देने का भी ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। जिसकी वजह से शेयर में मोमेंनटम जारी रहने का अनुमान है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Keep an eye on FOODS & INN for Monday