Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

 सोमवार के लिए FOODS & INN पर रखें नज़र


CMP 136

Mcap 700 Cr

PE 28.7x


रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी। 

हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी। 

हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कंपनी ने 14 नये डिस्ट्रीब्यूटर, 150 नये रिटेल आउटलेट भी खोले हैं।

कुसुम मसालों के नाम से कंपनी का मसालों का ब्रान्ड हैं। जिसको देश में बढ़ती खपत और प्रोसेसड फूड की मांग में इजाफा के चलते फायदा होने का अनुमान है। जिसका असर कंपनी के नतीजों में सुधार के तोर पर देखने को मिल सकता है। हाल ही में आये नतीजों के अनुसार कंपनी का मुनाफा 12 साल में सबसे अधिक रहा, वहीं कंपनी की बिक्री भी 12 साल के ऊपरी स्तरों पर देखने को मिली। रिकॉर्ड स्तरों पर कामकाज के बावदूद शेयर 24x के PE पर है। कंपनी का लगातार डिविडेंड देने का भी ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। जिसकी वजह से शेयर में मोमेंनटम जारी रहने का अनुमान है। 

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Keep an eye on FOODS & INN for Monday



CMP 136

Mcap 700 Cr

PE 28.7x

The share price of the company closed at record-high levels on Friday. The company 'FOODS & INN' is involved in the food processing business for the last 55 years. The company's presence is primarily in the Canned and Frozen food business. It deals in products like Fruit Pulp, Frozen Vegetable, and Chutney.


In the recent quarter results, the company's sales have increased by 45%. At the same time, there was an increase of 74% in the operating profit. The company's profit also increased by 116%, as well as the company's pulp sales increased by 14%. Interestingly, 60% of the company's total turnover comes from sales in the domestic market. Whereas the company exports about 40% of its business.

If we consider recent news reports, the entry of big giants in the fruit pulp sector will help the company to enter into long-term profit-making contracts. Along with this, the company will also benefit from PLI in food processing. In October, the company launched a product named Greentop. Along with this, the company has also opened 14 new distributor stores and 150 new retail outlets in Hyderabad  & Maharashtra.

Kusum Spice, the spice brand of the company is expected to benefit from the nationwide growing consumption ratio and increased demand for processed food in the country. According to the recently released results, the profit of the company was at the highest in past 12 years, meanwhile, the sales of the company were also seen at the upper levels of 12 years. The stock is trading at a PE of 24x. The company has a good track record of paying consistent dividends. Due to this, the momentum in the stock is expected to continue further. 



DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION

Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र

कल के लिए KIRLOSKAR IND   पर रखें नज़र  CMP      1880 MktCap 1856 cr Book Value 2771/Sh   शे यर ने आज के कारोबारी सत्र में रिकार्ड स्तर छुआ।   कंपनी कास्टिंग , फोर्जिग कारोबार में कामकाज करने वाली किर्लोस्कर ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है।   बीते शुक्रवार को कंपनी ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।   सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 135 करोड़ से घटकर 131 करोड़ हुआ , हालाकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 27% बढ़ा।   तिमाही आधार पर कंपनी की आय में भी 19.50% की बढ़ोतरी हुई , वहीं  तिमाही आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी 43% बढ़ा जोकि लागत में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी के ऑपरेटिंग मुनुाफे में सुधार है।   सेग्मेंट के आधार पर देखें तो सिक्योरिटी कारोबार की आय में 5 गुना की बढ़ोतरी हुई , साथ ही ट्यूब , स्टील कारोबार की आय में भी तेज़ी जारी है , जानकारों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक है , वहीं  शेयर अभी-भी 16x के P/E पर कर रहा है कामकाज।  बेहतरीन फंडामेंटल , नतीजों , छोटे इक्वटी बेस के चलते शेयर में तेज़ी जारी रहने का अनुमान है , शेयर अभी भी बुकवैल्यू से करीब 32 % नीचे

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES   पर रखें नज़र CMP:  272.20 MktCap :  947   Cr Book Value: 374/Sh शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज । पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप , अमेरिका , बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट , नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है। हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए । दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।   कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ , तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ । 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज । साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज । वहीं कंपनी की Vindhya Tele में करीब 29% हिस्सेदारी है,