Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (18/11/2022)

शुक्रवार के लिए GOA CARBON पर रखें नज़र  




CMP      625

Mcap 541 Cr

PE  10x

 

शेयर अपने 4 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। Q2 में कंपनी के नतीजों में सुधार रहा।दूसरी तिमाही में कंपनी के सालाना मुनाफे में करीब 5 गुना का इजाफा हुआ। वहीं कंपनी की आय भी करीब दोगुना उछाल देखने को मिला है। 

सालाना आधार पर कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में भी 5 गुना का इजाफा हुआ है। इतना ही नही तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में करीब 1.50 गुना की बढ़त और तिमाही आधार पर मार्जिन 12.70% से बढ़कर 13.50% हो गए हैं। 

कंपनी Dempo ग्रुप की कैल्साइन कोक बनाने वाले कारोबार की कंपनी हैग्रुप की कुल आय का 100% हिस्सा कैल्साइन कोक से आता है। ग्रुप की अन्य कंपनियों में Hindustan Foods, Dempo Ind जैसी कंपनियों का नाम शुमार है। 

वैल्यूएशन के आधार पर शेयर अभी भी 9.90x के PE पर कामकाज कर रहा है। ऊपरी स्तरों से बिकवाली के बाद वैल्यूएशन आधे हुए हैं,  पर पिछले 10 साल में कंपनी के मुनाफे में करीब 14% की सालाना ग्रोथ रही है। वहीं पिछले 10 साल में कंपनी की आय में करीब 8% की ग्रोथ रही, तकनीकि जानकारों के मुताबिक शेयर की आज की तेज़ी से शेयर कई साल के ऊपरी स्तरों तक पहुच गया है, जिसकी वजह से शेयर में मोमेेंनटम जारी रहने का अनुमान है। 

------------------------------------------------------------------------------------------

Keep an eye on GOA CARBON for Friday


CMP      625

Mcap 541 Cr

PE  10x

The stock closed at its 4-year high. The company's results improved in Q2. In the second quarter, the company's annual profit increased by about 5 times. At the same time, the income of the company has also seen an almost double jump.

The operating profit of the company has also increased by 5 times on an annual basis. Not only this, the profit of the company has increased by about 1.50 times quarterly, whereas the margin has increased from 12.70% to 13.50% on a quarterly basis.

The company is part of the Dempo Group, who deals in the calcined coke manufacturing business. Calcined coke accounts for 100% of the group's total income. Other companies of the group include Hindustan Foods, Dempo Industry etc.

On a valuation basis, the stock still trades at a PE of 9.90x. Valuations have halved after the sell-off from the upper levels, but the company's profits have grown by nearly 14% annually over the past decade.

While the company's earnings have grown by about 8% in the past decade. As per the technical experts, today the stock has reached several year's highs due to the rapid growth. Therefore, the momentum in the stock is expected to continue.


DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION

 

Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

  सोमवार के लिए FOODS & INN   पर रखें नज़र CMP 136 Mcap 700 Cr PE 28.7x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।  हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।  हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कं...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES   पर रखें नज़र CMP:  272.20 MktCap :  947   Cr Book Value: 374/Sh शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज । पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप , अमेरिका , बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट , नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है। हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए । दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।   कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ , तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ । 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज । साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज । वहीं कंपनी की Vindhya...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (25/11/2022)

शुक्रवार के लिए SANGHVI MOVERS पर रखें नज़र CMP 299 M Cap 1296 Cr. PE 18.3 करीब 7 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। SANGHVI MOVERS देश की ही नही बल्की एशिया की सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है। साथ ही साथ SANGHVI MOVERS दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनियों में शुमार है। कंपनी पिछले 33 साल से कामकाज कर रही है। कंपनी के बेड़े में 400 से ज़्यादा Crawler Cranes हैं, साथ ही देश भर में करीब 130 से ज़्यादा साइट्स पर कंपनी कामकाज कर रही है। कंपनी का सबसे ज़्यादा कामकाज पावर, स्टील, सीमेंट, फर्टीलाइज़र जैसे क्षेत्रों में है। Adani, BHEL, Dalmia Bharat, BPCL, JSPLऔर L&T जैसे दिग्गज कंपनियां, ग्राहक के तौर पर कंपनी की सूची में शामिल हैं।  हाल ही में आए कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर दोगुना और सालाना आधार पर 6 गुना तक बढ़ा है। साथ ही कंपनी की आय में भी 30% से ज़्यादा का उछाल है। पिछले 2 साल में कंपनी के कैश फ्लो में भी सुधार जारी है, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी करीब 52% रहा है। जो पिछली तिमाही में करीब 49% था।...