Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (17/11/2022)

गुरुवार के लिए VEDANTA पर रखें नज़र 


CMP 312

Mcap 1.15 lk Cr

PE 6.50x

कंपनी की सब्सीडियरी Hindustan Zinc के  15/शेयर के डिविडेंड का असर पेरेंट Vedanta के शेयर पर भी देखने को मिल सकता है। दरसल Hindustan Zinc के प्रमोटर होने के चलते Hindustan Zinc में Vedanta की 64.92% हिस्सेदारी है यानि कंपनी करीब 274.31 करोड़ शेयरों की हिस्सेदार है जिसके चलते कंपनी को करीब ₹ 4114 करोड़ बतौर डिविडेंड मिलने का अनुमान है हालिया बिकवाली के बाद वैसे भी शेयर आकर्षक स्तरों पर पहुंच चुका है कंपनी का मौजूदा PE करीब 6.5x पर है

कंपनी तेल, गैसआयरन ओरजिंकलेडसिल्वरएलुमिनियम और कॉपर के कारोबार में शामिल है। Q2 में कंपनी के तिमाही आधार पर नतीजों में दबाव ज़रूर थालेकिन इसके पीछे का कारण अंतराष्ट्रीय बाज़ारों में मेटल कीमतों में कमी रहा।

कंपनी के कुल कारोबार का करीब 22% हिस्सा सिल्वर और लेड से आता है। वहीं कंपनी के कुल कारोबार का 37% हिस्सा एलुमिनियम से आता है। कॉपरतेल-गैस कंपनी के अन्य प्रमुख कारोबारों में शामिल है। जानकारों के मुताबिक हालिया बिकवाली से शेयर महत्वपूर्ण स्तरों पर हैवहीं बाज़ार के पुलबैक की सूरत में मेटल शेयरों में रिकवारी संभव है। मेटल के दिग्गज शेयरों में ज्यादा तेज़ी रहने का अनुमान है। जिसका सीधा फायदा Vedanta को मिल सकता है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------
Keep an eye on VEDANTA for Thursday

CMP 312

Mcap 1.15 lk Cr

PE 6.50x

The effect of ₹ 15/share dividend announced by the company's subsidiary Hindustan Zinc can also be seen on the stock of parent Vedanta. In fact, being the promoter of Hindustan Zinc, Vedanta holds a 64.92% stake in Hindustan Zinc. That is, the company is a shareholder of about 274.31 crore shares. Due to this, the company is estimated to get around ₹ 4114 crore as a dividend. Anyway, the stock has reached attractive levels after the recent sell-off. The current PE of the company is around 6.5x.
 
The company is involved in the business of Oil, Gas, Iron Ore, Zinc, Lead, Silver, Aluminum, and Copper. The company's quarterly results were under pressure in Q2, the reason behind this was the reduction in metal prices in the international markets.
 
As far as the company's turnover is concerned, Silver and lead account for about 22% of the company's total turnover. At the same time, 37% of the company's total business comes from aluminum. Copper and oil-gas are the other core businesses of the company. According to experts, the stock is at critical levels due to the recent sell-off. While the recovery in metal stocks is possible in case of a market pullback. Metal heavyweight stocks are expected to remain bullish. Who can direct contribute positively to Vedanta. 


DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION

Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

  सोमवार के लिए FOODS & INN   पर रखें नज़र CMP 136 Mcap 700 Cr PE 28.7x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।  हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।  हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कं...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES   पर रखें नज़र CMP:  272.20 MktCap :  947   Cr Book Value: 374/Sh शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज । पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप , अमेरिका , बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट , नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है। हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए । दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।   कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ , तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ । 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज । साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज । वहीं कंपनी की Vindhya...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (25/11/2022)

शुक्रवार के लिए SANGHVI MOVERS पर रखें नज़र CMP 299 M Cap 1296 Cr. PE 18.3 करीब 7 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। SANGHVI MOVERS देश की ही नही बल्की एशिया की सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है। साथ ही साथ SANGHVI MOVERS दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनियों में शुमार है। कंपनी पिछले 33 साल से कामकाज कर रही है। कंपनी के बेड़े में 400 से ज़्यादा Crawler Cranes हैं, साथ ही देश भर में करीब 130 से ज़्यादा साइट्स पर कंपनी कामकाज कर रही है। कंपनी का सबसे ज़्यादा कामकाज पावर, स्टील, सीमेंट, फर्टीलाइज़र जैसे क्षेत्रों में है। Adani, BHEL, Dalmia Bharat, BPCL, JSPLऔर L&T जैसे दिग्गज कंपनियां, ग्राहक के तौर पर कंपनी की सूची में शामिल हैं।  हाल ही में आए कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर दोगुना और सालाना आधार पर 6 गुना तक बढ़ा है। साथ ही कंपनी की आय में भी 30% से ज़्यादा का उछाल है। पिछले 2 साल में कंपनी के कैश फ्लो में भी सुधार जारी है, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी करीब 52% रहा है। जो पिछली तिमाही में करीब 49% था।...