Skip to main content

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (24/11/2022)

गुरुवार के लिए SOM DISTILLERIES पर रखें नज़र




CMP 134

M Cap 937 Cr

PE 23.9x

 

करीब 4.50 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव30 साल पुराने लिकर कारोबार में कामकाज करने वाली कंपनी है SOM DISTILLARIES कंपनी का मुख्य कारोबार मध्य प्रदेश, कर्नाटका में मौजूद है। कंपनी के उत्पाद Hunter, Power Cool, Legend, Black Fort के नाम से बाजार में उप्लभ्द हैं। IMFL ब्लेंडिंग, बॉटलिंग और बियर उत्पादन में कंपनी प्रमुख रूप से मौजूद है। बीयर कारोबार में कंपनी का करीब 2% मार्केट शेयर है। कंपनी दिल्ली और उत्तरप्रदेश में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है। कंपनी अपने माल की सप्लाई CSD कैंटीन के ज़रिए करती है।

हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी के बीयर कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ 111% बढ़कर करीब 28.7 लाख केसेस रहीवहीं इस तिमाही में कंपनी की IMFL वॉल्यूम ग्रोथ 18% बढ़कर 1.7 लाख केसेस रही हालाकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में दबाव रहा। लेकिन सालाना आधार पर कंपनी को घाटे की जगह मुनाफा हुआ। दूसरी तिमाही में कंपनी के Hunter ब्रांड के वॉल्यूम में करीब 163% की बढ़त रहीवही इस दौरान कंपनी के Power Cool ब्रांड की ग्रोथ में 391% की बढ़त आयी। लागत में कमी बेहतर रियलाइज़ेशन के चलते कंपनी के मार्जिन को सहारा मिला है।

 

पिछले 4 साल में कंपनी के कर्ज़ में कटौती जारी है, जिसकी वजह से कंपनी का कर्ज़ 222 करोड़ से घटकर करीब 176 करोड़ रह गया है। वहीं पिछली 4 तिमाही से कंपनी के प्रमोटर ने कंपनी में हिस्सेदारी भी बढ़ाई है। कंपनी के प्रमोटर ने 24.50% से हिस्सेदारी बढ़ाकर करीब 30.40% की है। इतना ही नही कंपनी के प्रमोटर ने BSE को दिए 10 नवंबर के नोटिफिकेशन में 111 रुपये प्रति शेयर पर हिस्सा खरीद का भी ब्योरा दिया है। जानकारों के मुताबिक हालिया तेज़ी के बावजूद शेयर 24x के PE पर कामकाज कर रहा है। तकनिकी चार्ट के मद्देनज़र शेयर में 160/शेयर तक भी चाल संभव है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Keep an eye on SOM DISTILLERIES for Thursday


CMP 134

M Cap 937 Cr

PE 23.9x

The share price is trading at its 4 & half-year High. The company SOM DISTILLERIES is engaged in a 30-year-old liquor business. The main business of the company is situated in Madhya Pradesh and Karnataka. The company's products are available in the market under the names (i.e.) Hunter, Power Cool, Legend, and Black Fort. Primarily the company has its presence in IMFL blending, bottling, and beer production. It has about 2% market share in the beer business. The company is also working for increasing its presence in Delhi and Uttar Pradesh. The company supplies its goods through CSD canteens.

In the most recent Q2 results, the company's beer business reported volume growth of 111% to approximately 2.87 million cases. At the same time, the company's IMFL volume growth during the quarter increased by 18% to 1.7 lakh cases. However, on a quarterly basis, the company's profit remained under pressure. But on an annual basis, the company made a profit instead of a loss. The company's Hunter brand grew nearly 163% in volume in the second quarter. During the same period, the growth of the company's Power Cool brand increased by 391%. Company margins are supported by cost reduction and better realization.

In the past half-decade, the company's debt reduction continues, due to which the company's loan has reduced from 222 crores to about 176 crores. Interestingly, in the past 4 quarters, the promoter of the company has also increased the stake in the company from 24.50% to around 30.40%. Not only this, but according to the details of the purchase shared by the promoter to BSE on November 10, the promoter purchased the share at Rs 111/share. According to experts, the stock is trading at a PE of 24x despite the recent rally. The technical chart shows that the stock may increase to 160/share. 


DISCLAIMER: NO RECOMMENDATION

Popular posts from this blog

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (28/11/2022)

  सोमवार के लिए FOODS & INN   पर रखें नज़र CMP 136 Mcap 700 Cr PE 28.7x रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। FOODS & INN कंपनी पिछले 55 सालों से फूड प्रोसेसिंग के कारोबार में शामिल है। कंपनी की मौजूदगी मुख्यता Canned और Frozen फूड कारोबार में है। फ्रूट पल्प, फ्रोजेन वेजिटेबल और चटनी जैसे उत्पादों का कामकाज करती है कंपनी।  हाल में आए दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी की बिक्री में 45% का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 74% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा भी 116% बढ़ा, साथ ही कंपनी के पल्प बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है। कंपनी के कुल कारोबार का 60% हिस्सा घरेलू बाज़ार में बिक्री से आता है। वहीं करीब 40% कारोबार एक्सपोर्ट करती है कंपनी।  हाल में आई खबरों की माने तो, बड़ी कंपनियों के फ्रूट पल्प सेक्टर में उतरने से कंपनी को लॉन्ग टर्म कॉट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही फूड प्रोसेसिंग में PLI का भी कंपनी को फायदा होगा। अक्टूबर में कंपनी ने Greentop के नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है। साथ ही महाराष्ट्र सहित हैदराबाद में कं...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (16/11/2022)

बुधवार के लिए UNIVERSAL CABLES   पर रखें नज़र CMP:  272.20 MktCap :  947   Cr Book Value: 374/Sh शेयर अपने साल के नये ऊपरी स्तरों पर कर रहा है कामकाज । पावर केबल के कारोबार में शामिल कंपनी 1.1 KV - 400 KV तक के केबल करती है सप्लाई। कंपनी Birla Corp, Birla Cable, Vindhya Tele कंपनियों के प्रमोटर्स में शामिल है। कंपनी यूरोप , अमेरिका , बांग्लादेश में करती है एक्सपोर्ट , नये क्षेत्रों में विस्तार के चलते कंपनी को बेहतर एक्सपोर्ट आॉर्डर मिलने का अनुमान है। हाल में कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे जारी किए । दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 200% की बढ़त हुई, वहीं इस तिमाही में कंपनी की आय में 14% का इजाफा हुआ है।   कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा भी करीब दोगुना हुआ , तिमाही आधार पर भी कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ । 2022 में अबतक शेयर में करीब 70% का उछाल लेकिए इतनी तेज़ी के बावजूद शेयर अभी भी 9.50X के P/E पर कर रहा है कामकाज । साथ ही शेयर अभी भी बुकवैल्यू से 27% नीचे कर रहा है कामकाज । वहीं कंपनी की Vindhya...

कल के लिए किस शेयर पर रखें नज़र (25/11/2022)

शुक्रवार के लिए SANGHVI MOVERS पर रखें नज़र CMP 299 M Cap 1296 Cr. PE 18.3 करीब 7 साल के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ शेयर का भाव। SANGHVI MOVERS देश की ही नही बल्की एशिया की सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है। साथ ही साथ SANGHVI MOVERS दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनियों में शुमार है। कंपनी पिछले 33 साल से कामकाज कर रही है। कंपनी के बेड़े में 400 से ज़्यादा Crawler Cranes हैं, साथ ही देश भर में करीब 130 से ज़्यादा साइट्स पर कंपनी कामकाज कर रही है। कंपनी का सबसे ज़्यादा कामकाज पावर, स्टील, सीमेंट, फर्टीलाइज़र जैसे क्षेत्रों में है। Adani, BHEL, Dalmia Bharat, BPCL, JSPLऔर L&T जैसे दिग्गज कंपनियां, ग्राहक के तौर पर कंपनी की सूची में शामिल हैं।  हाल ही में आए कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर दोगुना और सालाना आधार पर 6 गुना तक बढ़ा है। साथ ही कंपनी की आय में भी 30% से ज़्यादा का उछाल है। पिछले 2 साल में कंपनी के कैश फ्लो में भी सुधार जारी है, वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी करीब 52% रहा है। जो पिछली तिमाही में करीब 49% था।...